Nepal में Ayodhya की तर्ज पर Ram Mandir का निर्माण, PM KP Oli ने दिए निर्देश | वनइंडिया हिंदी

2020-08-09 1,356

Nepal's Prime Minister KP Sharma Oli has said to build a grand temple of Lord Ram in his country. According to the National News Committee, the official news agency of Nepal, Prime Minister Oli has called and instructed the local public representatives of Thori and Madi to call Kathmandu and make all necessary preparations to build a grand temple on Lord Sri Ram's birthplace. He has asked to change the name of Thori to Ayodhyapuri.

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने देश में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने की बात कही है. नेपाल की सरकारी समाचार एजेंसी राष्ट्रीय समाचार समिति के मुताबिक प्रधानमंत्री ओली ने फोन करके ठोरी और माडी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को काठमांडू बुलाकर भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ठोरी का नाम बदलकर अयोध्यापुरी रखने के लिए कहा है.

#Neapl #RamMandir #KPSharmaOli

Videos similaires